Devuthani Ekadashi Images ( देवउठनी एकादशी ) Wishes, Messages in Hindi.
देवउठनी एकादशी – Devuthani Images ( ग्यारस ) का त्यौहार 25 नवंबर 2020 को मनाया जायेगा । इस दिन भगवन विष्णु आज नींद से जाग उठेंगे, और सृष्टि का कार्यभार फिर से संभालते हैं। इसी के साथ रूके विवाह के मुहूर्त और सभी मंगल कार्य फिर से शुरू जायेंगे | तुलसी को देवतुल्य माना जाती है और पूजा जाती है ! देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु, लक्ष्मी माता और माता तुलसी जी की से पूजा की जाती है। हर घर आँगन में तुलसी को लगाया जाता है और पूजा जाता है !
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाए !
जिस घर आँगन में तुलसी रहती है, वो घर स्वर्ग समान है !
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाए !
गन्ने से मंडप सजायेंगे, तुलसी विवाह कराएंगे
आप सब होना इन खुशियों में शामिल, देवउठनी एकादशी साथ मनाएंगे !
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाए !
आज मिलकर दीप जलाएंगे, भगवान विष्णु को नींद से जगाएंगे !
आज होगा विवाह तुलसी का, सभी मिलकर खुशिया मनाएंगे!
उठो देव हमारे, उठो पालन करता हमारे
दुःख दूर करके, जगाओ भाग्य हमारे !
सृष्टी के पालनहार आज नींद से जाग उठेंगे,
आज से शहनाईया, ढोल- नगाड़े बाज उठेंगे !
नींद से जागो अब दशावतार, कर ली है तैयारियां अपार !
मिलकर आज कराएँगे तुलसी विवाह, उठो हमारे पालनहार !
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाए !
देवउठनी एकादशी के अवसर पर भगवान विष्णु आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करे !
देवउठनी एकादशी की हार्दिक बधाईया !