Valentine Week  Days   जानिए किस दिन है कौन सा डे फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में एक खास तरह के इम्तिहान की शुरुआत होती है

पहला दिन  (रोज डे)  प्यार का पहला दिन रोज डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।

दूसरा दिन  (प्रपोज डे) 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। अगर आपको किसी से बेइंतहा मोहब्बत है और उसे इस बात को बताना चाहते हैं

तीसरा दिन  (चॉकलेट डे)

9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं

चौथा दिन  (टेडी डे)

दिल की कोमलता का एहसास दिलाने के लिए चौथे दिन 10 फरवरी को एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं।

पांचवा दिन  (प्रॉमिस डे)

11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से जिंदगी भर के लिए कोई खास वादा करते हैं।

छठा दिन  (हग डे)

छठे दिन यानी 12 फरवरी को 'हग डे' मनाते हैं। यह एक दूसरे को गले से लगाकर प्यार जताने का दिन है।

सांतवां दिन  (किस डे)

सांतवें दिन यानी 13 फरवरी को हर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करते हैं।

अंतिम दिन  (वैलेंटाइन डे) भले हम प्यार रोज जताते हों, लेकिन उसका जश्न एक दिन तो मनाना बनता है बॉस। वैलेंटाइन वही एक दिन है।

जानिए सभी  Valentine week  days इस दिन सभी प्रेमी अपने लव पार्टनर को तरह-तरह से सरप्राइज देने के लिए प्यार में पड़ जाते हैं