Holi Wishes – होली रंगों का त्यौहार है और भारत त्योहारों का देश है, लेकिन कुछ ऐसे त्यौहार हैं जो न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी मनाए जाता हैं। ऐसा ही एक मनाया जाने वाला त्योहार है होली।
सभी लोग ये मानते है की होली के दिन सब कुछ भूलकर मतलब दुश्मनी, नाराजगी बुराई छोड़कर आपस में मिल जुलकर रहे, जैसे (Holi) होली में रंग आपस में घुल मिल जाते है और अलग नहीं होते है । हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन के महीने में पूर्णिमा होने पर, होली की शुरुआत सामान्य तौर पर एक रात और एक दिन के लिए होती है। होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जित का त्यौहार है ।
होली की पूर्व संध्या, फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी को होलिका दहन करते हैं। इसके साथ एक पौराणिक कथा जुड़ी हुई है। कहा जाता है की चारो वेदो के श्राप की वजह से – जय विजय जो भगवान् विष्णु के द्वारपाल थे, उन्हें राक्षस योनि में पैदा होने का श्राप दिया था, हिरण्यकश्यप उन दोनों मे से एक था जब वह राजा बना और उसे वरदान था की वह किसी भी स्तिथि में मर नहीं सकता तो वह घमंडी हो गया और अत्याचारी बन गया । उसने प्रजा को यह चेतावनी दी थी कि कोई भी व्यक्ति भगवान विष्णु की वंदना न करे, बल्कि उसे ही अपना भगवान कहे और पूजा करे। जो ये नहीं मानता था उसे दन्डित किया जाता था ।
लेकिन उसी पुत्र प्रह्ललाद भगवान् विष्णु का परम भक्त था। उसने अपने पिता की आज्ञा न मानकर अपनी ईश्वर-भक्ति की। इसलिए हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र को दंड देने योजना बनाई पहले भी कई बार उसे मरना चाहा पर वह मर न सका उसने अपनी बहन होलिका की गोद में प्रह्ललाद को बिठा दिया और उन दोनों को अग्नि शैया पर बैठा दिया। होलिका को ब्रम्हा जी से यह वरदान अच्छे के लिए मिला था कि उसे अग्नि कभी नहीं जला पाएगी।
लेकिन बुराई का साथ दिया तो होलिका खुद भस्म हो गई और सदाचारी प्रह्ललाद बच गया। उसी दिन से हम समाज की बुराइयों को जलाने के लिए होलिका दहन मनाते आ रहे हैं। जिसमें एक-दूसरे पर रंग डालकर होली खेलते है और सब कुछ भूलकर होली का त्यौहारऔर खुशिया मनाते है ।
Holi Shayari in Hindi –
रूठे हुए अपनों से मिलाती है,
सभी खुशियों के रंग लाती है,
दूर है अपने जितने भी उन सबको साथ लाती है होली,
आप सभी को मेरी ओर से सबको हैप्पी होली |
न कोई जात न कोई बोली है,
सब मिलकर खेलेंगे होली,
बुरा न मानो होली है !!
रंगों की बौछार, गुलाल की फुहार हो,
गुजिया का स्वाद, अपनों का प्यार हो !
होली की शुभकामनाएं !
राधा के संग होली खेले कृष्ण, गोपिया सारी,
प्यार के रंग से रंग दी गलिया सारी,
रंगो का त्यौहार आया है, अपने साथ खुशियाँ लाया है,
हैप्पी होली
Peela, Neela, Lal Gulal rang – Ye to Bahana
Hame to Sirf Unhe Rang Lagana Hai – Happy Holi
रूठे हुए अपनों से मिलाती है,
सभी खुशियों के रंग लाती है,
दूर है अपने जितने भी उन सबको साथ लाती है होली,
आप सभी को मेरी ओर से सबको हैप्पी होली |
अपनों का प्यार हो, रंगो की बौछार हो,
आप सभी को होली का त्यौहार मुबारक हो ।
Holi ke rang me rang jayenge,
Tum par lal, peela rang udayenge,
Tu hamse kyu ruthi hai
Bura na mano Holi Hai !
Happy Holi Wishes!
Have Fun and colorful enjoy with family… Holi hai…Happy Holi
ये रंग कितने अंजाने है,
न कोई जात न कोई बोली है,
सब मिलकर खेलेंगे होली,
बुरा न मानो होली है !!
रंगो की फुहार है, गुजिया की बहार है,
मिलकर खेलेंगे होली, ये रंगो का त्यौहार है ।
होली आई है, रंग बिरंगी खुशिया लाई है ।
हैप्पी होली
Also, See – Latest Happy Holi