रोज डे हिंदी शायरी – Happy Rose Day Hindi Shayari 2021, Images for Friends, Girlfriend, and Boyfriend.
Rose Day 2021: यहाँ आप अपने दोस्तों या फिर प्रेमी या प्रेमिका को 7 फरवरी, आज के दिन रोज डे विश करने के लिए हमारे इस पोस्ट से दिल को छू लेने वाली प्यारी रोज डे शायरी हिंदी में हैं जिससे आप Whatsapp और Facebook पर सेंड कर सकते हैं | फरवरी का महीना आ गया हैं और यह प्यार का महीना माना जाता है, क्योंकि इस महीने Valentine Day Week आता है | Rose Day 7 फरवरी का होता है । Valentine’s Day Week का पहला दिन होता है ।
Rose Day Shayari in Hindi –
गुजर जाए सारी जिन्दगी यु ही मेरी
मैं तेरा ही बनकर रहूं, और तू मेरी
हाथो में Rose लिए, वो मेरे पास आई,
मेरे लबों पर मुस्कान आई,
बिना कुछ कहें मुझसे,
वो सब मुझे आँखों से कह गई |
Happy Rose Day
महकती सुबह हो तुम, खुशनुमा शाम हो तुम
दिल से याद करते है तुमको, हमारी ज़िन्दगी हो तुम।
हैप्पी रोज डे ।
खिला रहे गुलाब की तरह चेहरा आपका,
आज का दिन क्या, हर दिन खुशहाल हो आपका !
Lovely Rose Day Wishes –
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं ।
आज का दिन मुबारक हो तुमको,
दिल से आपको Happy Rose Day कहते है |
दुआ करते है आपको आपकी मंजिल मिले,
पर उस मंजिल को पाकर हमें भूल न जाना |
आज के दिन एक रोस उनके लिए जो नही मिलते रोज़,
मगर वो याद आते है हर रोज़, बस वो मिले हमसे आज के रोज !
तेरे आने से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान छा जाती हैं,
बस तेरे होने से ही मेरी धड़कने बयाँ कर जाती हैं।
आज शाम की तन्हाई में डूब न जाना,
किसी और की दोस्ती में हमें भूल न जाना !
रब ना करे आप कभी भी उदास रहे ,
आप हमारे पास चाहे रहे ना रहे,
आप जो चाहो, आपको मिलता रहे |
हैप्पी रोज डे !