Kiss Day 2021 Wishes, Status, Quotes, Images, Shayari in Hindi –
KISS DAY WISHES – किस डे 13 फरवरी 2021 को है। आप अपने प्यार को किस डे विश कर सकते हैं, तो अपने प्यार को किस डे स्टेटस और एसएमएस भेज सकते है। उसे एक प्यारा सा किस डे मेसेज भेजकर उसके दिल में जगह बनाइए। आज के दिन, हर पल को और अधिक अद्भुत बनाने के लिए, हमारे पोस्ट में से किस डे एसएमएस, इमेजेज के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर सुंदर किस डे स्टेटस भेज सकते हैं।
Happy Kiss Day Shayari in Hindi –
दिल का हाल बताना चाहा है,
उसके लबों को छूना चाहा है,
जब वो मेरे पास आई है
कुछ कर गुजरने को मन चाहा है
Happy Kiss Day …!!
प्यार भरे मौसम में इश्क़ का आगाज हो,
चाहते है बस इतना आपसे, आपके होंठो पर मेरा नाम हो !
मैं चाँद से चांदनी मांगता हूंं
सूरज से रोशनी मांगता हूं
तुम भूल न जाना आज का दिन
आज के दिन में एक किस मांगता हूं।
हमारा दिल बस तुमको चाहता है,
तुम्हारी यादों में ये खो जाता है,
हो गयी है इश्क में आदत ऐसी.
मेरे लब तेरे लबों को छुए मेरा दिल चाहता है.
इश्क़ के रंग में डूबी आज की शाम हो,
नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिलेंगे तेरे होंठ मेरे होंठो से,
जिन पर हमेशा मेरा नाम हो |
Kiss Day Wishes Images –
मै तुम्हारे कितने पास हूँ, तुम्हारे लिए कितना खास हूँ,
यूँ ही न करना दूर अपने होठों से, मै एक प्यार भरा एहसास हूँ ।